स्कूल की प्रार्थना सभा में गढ़वाली भाषा में देशगान “मेरु देश बड़ो महान चा” की हुई शुरुआत
संगीता “सपना” बुटोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज देहरादून।
टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल, बडियारगढ़ में रासायन प्रवक्ता एवं गढ़वाली लेखक,कवि संदीप रावत ने अपने विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक फिर नई पहल की है। उन्होंने गढ़वाली भाषा में एक देशगान ‘ मेरु देश महान’ को तैयार किया है। इस देशगान को लिखने के साथ इसे स्वयं ही लयबद्ध किया।
यह गढ़वाली देशगान उनकी प्रकाशित पुस्तक गढ़वाली गीत संग्रह ‘तू हिटदि जा ‘ में भी है। उनके विद्यालय की प्रार्थना सभा में गढ़वाली प्रार्थना के साथ-साथ अब इस गढ़वाली समूह गान का गायन छात्र -छात्राएं कर रहे हैं। यह गढ़वाली देशगान सोसल मीडिया पर भी काफी चर्चित हो रहा है,
संदीप रावत की गढ़वाली भाषा के संरक्षण में इस पहल की बहुत सराहना की जा रही है। टिहरी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस. पी. सेमवाल, विद्वतजनों सहित कई शिक्षकों ने इसको सराहा है। इस समूह गान के बोल (स्क्रिप्ट ) कई अन्य विद्यालय और शिक्षक उनसे ले रहे हैं। शिक्षक संदीप रावत की गढ़वाली प्रार्थनाएं भी उत्तराखंड के कई विद्यालयों में हो रही हैं ।
वह कहते हैं कि इस तरह के प्रयासों के माध्यम से ही और गढ़वाली भाषा के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने से यहां की नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा से जोड़ा जा सकता और गढ़वाली भाषा के प्रति उनकी रुचि एवं अनुराग पैदा किया जा सकता है ।गढ़वाली देश गान ‘ मेरु भारत महान ‘ की कुछ पंक्तियां–
‘मेरा देश हे भारत कु देखाजग मा बड़ो सम्मान चा,धोंद चरण सिंधु अर हिमालै मुण्ड की शान चामेरु देश बड़ो महान चा।’रिसी-मुनी,गुणीजन बड़ाज्ञानी – ध्यानी ह्वेनीवेद,पुराण,उपनिषदवेदांग बि यखी रच्येनीचरक, पाणिनी, पतंजलिनबढ़ायी जै को मान चा।मेरु देश बड़ो महान चाहिमालै मुण्ड की शान चा।