पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

राजेश्वरी राणा

पोखरी । विकास खण्ड के धौडा किमोठा मे ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न ,धौडा किमोठा में सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण हेतू , राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों और कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज सम्पन्न हो गया है ,प्रशिक्षक एडवोकेट श्रवन सती ने पंचायत प्रतिनिधियों ,ग्राम प्रधानों ,वार्ड सदस्यों ,आशा कार्यकत्रियों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुये कहा विकास योजनाओं का खाका तैयार करते समय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता जरुरी होनी चाहिये।

जिसमें हमारी ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर स्वचछ ,निर्मल गरीबी मुक्त ,बन सके ,ग्राम पंचायतों में सामाजिक समरसता का वातावरण बन सके ,महिला सशक्तिकरण पर कार्य योजना बन सके , भरपूर पीने का पानी उपलब्ध हो सके ,पानी निकासी की व्यवस्था हो सके ,कूड़ा कचरे के निस्तारण की ब्यवस्था हो सके ,साथ ही जरुरत के हिसाब से कार्य योजना में बन सके तथा जरुरत मद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके ,इस अवसर पर पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी ,जोरासी के प्रधान विनोद लाल ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,मयंक नेगी शिशुपाल वर्तवाल इनद्रप्रकाश रडवाल जगदीश नेगी सरिता देवी गोदामबयी देवी लक्ष्मी देवी गीता देवी विकास लाल , धर्मेन्द्र सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , आंगनवाड़ी कार्यकर्तिया ,आशा कार्यकत्रिया मौजूद थीं । फोटो सलंग्न

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page