थराली के सूना गांव में 15 जनवरी से 24 जनवरी तक पंच महापुराण यज्ञ का आयोजन

नवीन चन्दोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।विकासखंड थराली के ग्राम पंचायत सूना में 15 जनवरी से 24 जनवरी तक पंच महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, सूना गांव में प्रथम बार इस कथा का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।

इस पंच महापुराण ज्ञान यज्ञ में आचार्य शम्भू प्रसाद कुनियाल द्वारा देवी भागवत, आचार्य कुशलानंद सती द्वारा श्रीमद्भागवत, आचार्य दिनेश गौड़ द्वारा शिव पुराण, आचार्य रामकृष्ण चन्दोला द्वारा हरिवंश पुराण , आचार्य अरविंद सेमवाल(भूषण)द्वारा नरसिंह पुराण की कथा/श्लोक वाचन,वेद मंत्रोचार के साथ किया जाएगा, जिसका आयोजन समस्त क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया जा रहा है। इस कथा का आयोजन प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा तथा प्रत्येक दिन हवन भी किया जाएगा,

कथा के अंतिम दिवस 24 जनवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन भी ग्रामीणों ने किया हैं जिसमें ग्राम प्रधान कैलाश देवराड़ी, ग्राम समिति,महिला मंगल दल,युवक मंगल दल एवं ग्रामीणों ने समस्त क्षेत्रवासियों को ग्राम पंचायत सूना में आने का निमंत्रण दिया है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page