राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं के शरणा शरणा चाईं में चलाया सफाई अभियान

पोखरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं के ग्राम पंचायत शरणा चाई में आयोजित सात दिवसीय शिविर में जहां छात्र छात्राओं ने ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाकर कूड़ा कचरा एकत्रित कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं भुगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा राजेश भट्ट ने बौद्बिक सत्र में जलवायु परिवर्तन पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन सामान्य से खतरे की ओर बढ़ने लगा है ।

जिसके संकेत ग्लेशियरों का स्थान बदलना फसल चक्र प्रभावित होना जल स्रोतो का सूखना ,वर्षा चक्र प्रभावित होना, ट्री लाईन सिफट होना,श्रतु चक्र प्रभाव से स्पष्ट है कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है ।जिसका प्रमुख कारण ग्लोवल वार्मिंग है । ग्लोवल वार्मिंग का मुख्य कारण ग्रीन हाउस गैसों में कार्बन-डाई-ऑक्साइड की अधिकता है ।जिसका सबसे ज्यादा उत्सर्जन शहरी क्षेत्रों में हो रहा है ।इसके अलावा हानिकारक गैसों में मिथेन , नाइट्रस ऑक्साइड, हाइड्रो फ्लोरो कार्बन,,पी एफ सी एस ,सल्फर फ्लोरो कार्बन,जल वाष्पन आदि का उपयोग मनुष्य अपनी सुविधाओं के लिए अधिक कर रहा है ।

जिस कारण ये गैसे वायुमंडल में ऊष्मा के परिवर्तन चक्र को प्रभावित कर रही है ।कार्बन की मात्रा को कम करने के लिए अत्यधिक मात्रा में पेड़ों को लगाना होगा ,पेड़ ही वातावरण से कार्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं ।साथ ही हमें हानिकारक गैसों का कम से कम उपयोग करना होगा जलवायु परिवर्तन वैश्विक तापमान हानिकारक गैसों के उपयोग में हमारा देश विश्व में तीसरे पायदान पर हैं । संयुक्त राष्ट्र संघ द्बारा सतत विकास 17 लक्ष्यों में अधिकांश विंदु जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग से सम्बंधित है ।

हमारे देश में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु कानून बनाए गए हैं छात्राओं के माध्यम से प्रसारित करने की आवश्यकता है साथ ही छात्र छात्राओं को क्लाइमेट चेंज 30 बार बोल कर क्लाइमेट चेंज मन मस्तिष्क में बैठाने की बात कही गयी ।साथ ही विश्व विख्यात चिपको आन्दोलन की भांति क्लाइमेट चेंज का विगुल इसी स्थान से शुरू करने का संकल्प एन एस एस के छात्र छात्राओं ने लिया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा आरती रावत,विजय कुमार , सतीश प्रसाद चमोला सहित तमाम ग्रामीण और एन एस एस शिविरार्थी मौजूद थे । फोटो सलंग्न

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page