एन एस एस के छात्र छात्राओं ने प्रथम दिन गांव के रास्तों की साफ सफाई
राजेश्वरी राणा
पोखरी । प्राथमिक विद्यालय काणड ई चंद्रशिला मे अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्रो का सात दिवसीय एन एस एस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ प्रारंभ। विकास खण्ड के तहत प्राथमिक विद्यालय काणड ई चंद्रशिला मे अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस शिविर रगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज से प्रारंभ हो गया है ।
शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि सकुल रडुवा के सीआरसी डा बृजेंद्र कठईटी कठैत और विशिष्ठ अतिथि राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा बृजेंद्र कठैत ने कहा कि इस प्रकार के शिविरो के आयोजन से स्वयम सेवी छात्र छात्राओं मे समाज सेवा की भावना पैदा होती है । उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वे अनुशासित होकर शिविर की गतिविधियों मे प्रतिभाग करे और वेहतरीन स्वयम सेवी बने एन एस एस शिविरार्थियों में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है ।।वही विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि एन एस एस शिविरार्थियों का राष्ट्र निर्माण मे अहम योगदान होता है ।
इस लिए छात्र छात्राओं को पढाई के साथ साथ इस प्रकार के शिविरो मे भी भाग लेना चाहिए जिससे वे एक अच्छे समाज सेवी बन सके ।इससे पहले एन एस एस के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर शिविर की रौनक बढा दी कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की उसके पश्चात मुख्य अतिथियों के स्वागत मे सुन्दर स्वागत गान ,मन की वीणा से गुजित मगलम स्वागतम स्वागतम प्रस्तुत किया वही प्राथमिक विद्यालय काणड ई चंद्रशिला के छात्र छात्राओं ने सुन्दर लोक नृत्य ऊचा कैलाश जैला प्रस्तुत कर खूब ईनाम बटोरे शिविरार्थियों के उत्साहवर्धन हेतू चन्द्रशिला काण्ड ई की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे और महिला मंगल दल की महिलाओं ने शानदार झुमेलो मेरु माधो सिंह की प्रस्तुति देकर शिविर में चार चांद लगा दिए ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन परमार,सह कार्यक्रम अधिकारी राकेश लाल,योग शिक्षक योगेन्द्र राणा ,रसायन विज्ञान के प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद कुमेडी।
पूजा चौधरी एन एस एस के जिला समन्वयक जगदीश टम्टा ,,ग्राम प्रधान नवीन राणा,लखपत राणा,मदन भण्डारी, जगदीश प्रसाद किमोठी ,सजय नेगी , मुकेश राणा, रणजीत राणा , हर्षवर्धन राणा , रवेन्द्र सिह राणा,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के पीटीए अध्यक्ष मानवेन्द्र वर्तवाल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश नेगी ,सरक्षक संदीप वर्तवाल,सती नेगी ,किशन करासी ,मातवर भण्डारी,तोणजी प्रधान मुकेश नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी,भादू लाल,कुवर सिंह राणा, रमेश किमोठी ,विमला किमोठी ,ऊमा किमोठी ,अमर सिंह भण्डारी, गजेन्द्र भण्डारी,महिला मंगल दल अध्यक्ष रश्मि राणा,अजना राणा ,जलमा देवी राणा ,भादू लाल, रघुवीर नेगी , पूर्व प्रधान मनोरमा भण्डारी, गजेंद्र राणा ,अबबल सिंह राणा, सहित बडी संख्या में ग्रामीण और महिला मंगल दल की महिलाएं मौजूद थे । फोटो संलग्न