सात दिवसीय एन एस एस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस शिविर प्राथमिक विद्यालय काण्डई चन्द्रशिला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है ।समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा और काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने शिविर की गतिविधियों में अनुशासित होकर प्रतिभाग किया ।

गांव के रास्तों , पेयजल स्रोतो , विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता ,और नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांववासियों को स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए जागरुक किया ।समापन समारोह पर स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी दी गयी।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन परमार,सह कार्यक्रम प्रभारी राकेश नथवाल, योगेन्द्र राणा,एस एम सी अध्यक्ष अम्बिका नेगी ,

महिला मंगल दल अध्यक्ष रश्मि राणा, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ग्राम प्रधान नवीन राणा ,लखपत राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी , अनिल सैलानी, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page