सिमखोली में हंस फाउंडेशन द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र शिविर

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिमखोली में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया, ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया ।आज ग्राम पंचायत सिमखोली में संत भोले जी महाराज और माताश मंगला जी के सौजन्य से हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा 86 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाई व चश्में वितरित किये गये। हंस फाउडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के कोर्डिनेटर विकास गुसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश नेगी ने बताया कि इस नेत्र शिविर में सिमखोली ग्राम पंचायत, सिनाउ,उड़ामाण्डा, तमुण्डी,काण्डईखोला, सिमखोली विरसण चैम्वाड़ा,विरसण,नल्डूंगा,पैडूला, के नेत्र रोगियों पहुंच कर अपने आंखों की जांच करवायी और शिविर का लाभ उठाया । कुल शिविर में कुल 86 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गयी और उन्हें नि:शुल्क दवाई एवं चश्मा वितरित किए गये । 16 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद होने पर उनको सर्जरी के लिए हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा।सामाजिक कार्यकर्त्ता भानु प्रकाश नेगी ने कहा कि गांवों में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से गरीब जरुरतमंद लोगों विशेषकर बुजुर्गों को लाभ मिलता है । इस अवसर पर नेत्र तकनीशियन प्रशांत जुगराण, कोऑर्डिनेटर विकास गुसाई,रविंद्र नेगी,ग्राम प्रधान जितेन्द्र,भरत नेगी, धर्मेन्द्र नेगी,भरत खत्री,नंदन पंवार ग्राम प्रधान विरसणसेरा जयचंद पंवार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page