जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को अध्यक्षीय दायित्वों से हटाने पर भड़के कांग्रेसियों ने फूंका धामी सरकार का पुतला

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।

प्रदेश सरकार द्वारा चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को दोबारा अध्यक्षीय दायित्वों से हटाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या बताकर गोल मार्केट पोखरी में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार लोक तंत्र की हत्या कर महिलाओं का अपमान कर रही है ।चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को वेवजह पद से हटाया जाना जहां महिलाओं का अपमान है । वहीं लोकतंत्र की हत्या है ।जिसे उनकी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी ।प्रदेश की भाजपा सरकार बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी की लोक प्रियता से बौखला गयी है ।

लिहाजा प्रदेश सरकार अपना निर्णय वापस ले और रजनी भण्डारी को जिला पंचायत चमोली के अध्यक्ष पद पर दोबारा बहाल करे ।इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी,नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कण्डारी, सुखदेव लाल,भगीरथ भट्ट, हनुमंत कण्डारी, कांग्रेस युवा मोर्चे के जिला सचिव मयंक नेगी , बीरेंद्र भण्डारी ,कुंवर सिंह चौधरी,फतेराम सती,प्रवल रावत,ओम प्रकाश चौधरी, राकेश भट्ट, मुकेश विष्ट,नत्था सिंह नेगी, देवेन्द्र चौधरी,मिंटू कोठियाल,संतू नेगी, दिगम्बर वर्तवाल, धर्मेन्द्र कण्डारी,करन नेगी, मधुसूदन चौधरी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page