21-22 दिसंबर को नंदादेवी सिद्धपीठ देवराड़ा में होने वाले भव्य मेले की तैयारी शुरू

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।आज शनिवार को मां नंदा देवी राजराजेश्वरी सिद्ध पीठ देवराडा के प्रांगण में मां नंदा देवी राजराजेश्वरी परगना नंदाक बधाण की समिति ने बैठक आयोजित की, जिसमें सभी लोगों ने 21 दिसम्बर को भव्य मेले का आयोजन किए जाने हेतु अपनी हामी भरी।

22 दिसंबर को मां नंदा की डोली अपने ननिहाल सिद्धपीठ देवराड़ा से सिद्धपीठ कुरूड़ की ओर प्रस्थान करेगी,जिसके लिए विदाई का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया। देवराड़ा गांव में मेले की तैयारियां बड़े जोरो-शोरों से चल रही हैं पहली बार इस भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा हैं,

जिसमें लोकगीत,लोकनृत्य,चांचरी नृत्य तथा उत्तराखंडी कलाकारों को भी बुलाए जाने की तैयारी चल रही हैं, आज की बैठक में परगना बधाण के चौदह सयाने, समिति के सभी पदाधिकारी,सदस्य,महिला मंगल दल देवराड़ा एवं वार्ड 2 देवराडा के बुजुर्ग,

मातृशक्ति एवम नवयुवकों ने भी अपनी उपस्थिति देकर भगवती नंदा के इस कार्य को संपूर्ण करने में बढ़- चढ़ के सहयोग करने का संकल्प लिया।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page