राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में Naps के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता सवर्धन योजना “Naps” के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,आई टी आई राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पोखरी के प्राचार्य शंकर दंत डिमरी और Instector शम्भू प्रसाद भट्ट कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे , जिन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को Naps के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि यह योजना छात्र छात्राओं को स्वरोजगार देने में महत्वपूर्ण साबित होगी ,Naps के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी उपक्रमों में रोजगार , स्वरोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त होगी , जिससे वे अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे, इसलिये इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं,वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने छात्र छात्राओं से कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता सवर्धन योजना छात्र छात्राओं के हित में सरकार द्धारा चलायी गयी एक महत्वपूर्ण योजना है ,इस लिये छात्र छात्राएं इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं,इस अवसर पर डा सुनीता मेहता ,डा रामानन्द उनियाल ,डा प्रियका भट्ट ,डा सुमन लता , सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र छात्राये मौजूद थे , कार्यशाला का संचालन डा नन्द किशोर चमोला ने किया ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page