आफ़त की बारिश, सड़क मार्ग सहित पैदल रास्ते भी खस्ताहाल

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/पोखरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त और ठप्प होकर रह गया है । लोग घरों में कैद होकर रह गये है ।उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ।जिस कारण मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है । इस भारी बारिश के कारण जहां सड़क मार्गों और पैदल रास्तों के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही ठप्प हो गयी है ।

वहीं यह बारिश धान ,मडुवे और दाल ,गहत सहित अन्य फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है ।जौरासी तोणजी मोटर मार्ग ,पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग ,उडामाडा चौड़ी रौता मोटर मार्ग , उडामाडा सिमखोली मोटर मार्ग ,पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पुस्ते टूटने , चट्टान टूटने और मलवा आने से जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं ।जिस कारण इन मोटर मार्गो पर यातायात ठप्प हो गया है ।जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जरुरी कार्यो के लिए लोग जान जोखिम में डालकर घरों से बाहर निकल कर पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं ।

पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर सुधारीकरण और चोडीकरण का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी की लापरवाही के कारण उडामाडा में कल से लगातार चट्टान टूटने और भारी मात्रा में मलवा आने से पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग और उडामाडा सिमखोली मोटर मार्ग कल से अवरुद्ध पड़ा हुआ है ।जिस कारण यातायात ठप्प होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।वहीं जगह जगह पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है ।

रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ,कुजासू की प्रधान अनीता देवी , शिवराज राणा ,विनगढ की प्रधान लक्ष्मी देवी पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ,सुदर्शन राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेन्द्र राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से तत्काल इन अवरुद्ध सड़क मार्गों को खुलने और क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को ठीक करने की मांग की है । ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page