वन पंचायतों की भूमि पर माइक्रोप्लान होगा तैयार, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ विकासखंड के तहत ग्राम पंचायतों में वन पंचायतों की भूमि पर माइक्रोप्लान तैयार करने के उद्देश्य से अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के कर्मचारियों और नवज्योति महिला कल्याण सस्थान गोपेश्वर के पदाधिकारियों द्वारा महड ,जौरासी ,किमोठा ,बजेठा काण्डई ,और खन्नी ग्राम पंचायतों में वन पंचायत सरपंचों और ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी। बैठक में नवज्योति महिला कल्याण सस्थान गोपेश्वर के सचिव महानन्द विष्ट ने ग्रामीणों को माइक्रोप्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब ग्राम पंचायतों की वन भूमि पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर पोखरी रेंज और नवज्योति महिला कल्याण सस्थान गोपेश्वर द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर विभिन्न योजनाओं का निर्माण किया जायेगा ,जिसमें वनभूमि की चारदीवारी करना ,फलदार पौधों की नर्सरी तैयार करना ,भूस्खलन वाले क्षेत्रो में चेक डेम निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं का निर्माण करवाना है जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। साथ ही वन पंचायतें भी सक्रिय हो सके । महानंद विष्ट ने कहा कि इस माइक्रोप्लान में 5 वर्ष के लिए योजनाएं बनेगी जिसके लिये ग्रामीणों को पहले अपनी वन भूमि का पूरा डाटा देना होगा ,आपकी वनभूमि में किस किस प्रजाति के पौधे हैं ।वनाग्नि की कितनी घटनाएं हुई ,कितना भूस्खलन क्षेत्र है ,इसी के आधार पर योजनाये बनाकर सरकार को भेजी जायेगी तथा सरकार से बजट आने पर उन योजनाओं का निर्माण किया जायेगा ।वन दरोगा जयवीर टम्टा , वन आरक्षी अमित भण्डारी ने भी ग्रामीणों को माइक्रोप्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।बैठक में महड की वन पंचायत सरपंच देवेश्वरी देवी ,किमोठा की वन पंचायत सरपंच सुशमा देवी ,जौरासी के वन पंचायत सरपंच सुभाष कुमार , विनीता देवी ,रंजना देवी , रमेश थपलियाल सुधीर थपलियाल , शान्ति देवी ,संगीता देवी शारदा देवी ,सुरेशानद किमोठी , अनिल कुमार , बृजमोहन किमोठी , बसन्त लाल , इन्दू किमोठी ,अनत किमोठी ,अर्चना किमोठी शारदा देवी ,कमलकिशोर किमोठी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page