70 पूर्व सैनिकों तथा शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को किया सम्मानित
(राजेश्वरी राणा)पोखरी । मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज नगर पंचायत पोखरी के द्वारा ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, अधिशासी अधिकारी रोशन पुनीत द्वारा विकास खण्ड के 70 पूर्व सैनिकों तथा शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को शाल ओडकर सम्मानित किया गया ।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के सौजन्य से ब्लाक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने विकास खण्ड के 70 पूर्व सैनिकों और बीर सैनिकों की वीरांगनाओं को शाल ओडकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि इन पूर्व सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इन्हीं के त्याग और सघर्ष के बदौलत आज हमारे देश की सीमाये और हम सुरक्षित है। ।यह मेरा सौभाग्य है। जो आज मुझे इन पूर्व सैनिकों और बीर सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है।
वहीं अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने कहा कि सैनिकों की बदौलत आज हम सुरक्षित और खुले में सांस ले रहे हैं ।इनके त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा ।इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों और सेवा इंटरनेशनल की महिलाओं ने इन पूर्व सैनिकों और बीर सैनिकों की वीरांगनाओं के सम्मान में देश भक्ति गीतों पर नाटक प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया गया।तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया ।
सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों में कैप्टेन रमेश वर्तवाल , कैप्टेन सत्येन्द्र बुटोला , कैप्टेन नन्दन सिंह पंवार ,मंगल सिंह नेगी , राजपाल चौधरी , राघवानन्द डंगवाल , नरेन्द्र सिंह असवाल ,बद्री प्रसाद पंत ,राम लाल ,कुंवर सिंह भण्डारी , महिपाल सिंह रावत , सहित तमाम पूर्व सैनिक शामिल थे ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट , आशीष चमोला , विजय प्रसाद चमोला, आशुतोष सेमवाल , अनिरुद्ध कण्डारी , शकुन्तला देवी , सेवा इंटरनेशनल की ब्लाक समन्वयक लता वर्तवाल , कैप्टन रमेश बर्त्वाल , डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ प्रेम सिंह, मन्दोदरी पंत कैप्टन नन्दन सिंह पंवार सहित तमाम नगर पंचायत के कर्मी ,स्वयम साहयता महिला समूहों की महिलाएं और पूर्व सैनिक मौजूद थे।