पोखरी में खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला 23 नवम्बर से शुरू

राजेश्वरी राणा/पोखरी ।

हिमवत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला 23 नवम्बर से प्रारंभ होगा । पोखरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय हिमवत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग शरदोत्सव मेला नगर पंचायत द्वारा 23 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा ।आज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की अध्यक्षता में नगर पंचायत के पार्षदों , कर्मचारियों और व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

बैठक में बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि इस बार मेले को भव्य रुप दिया जायेगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तमाम खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा साथ ही महिला मंगल दलों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे ।मेले का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे ।

बैठक में मेले के आयोजन की ब्यवस्थाओ को लेकर भी चर्चा की गयी ।।नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,ब्यापारियो और आम जनता का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंच कर मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।

बैठक में पार्षद समुद्रा देवी,रीना सती,सुरजीत देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,महिधर पंत,कुंवर सिंह चौधरी, राजेन्द्र असवाल, सन्तोष नेगी,खेमराज चौधरी , विष्णु प्रसाद चमोला, जितेंद्र सती अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर,विजय प्रसाद चमोला, आशीष कुमार, शकुन्तला देवी, आशीष चमोला, अनिरुद्ध सेमवाल, सहित तमाम ब्यापारी और नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page