जिला स्तरीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी से जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण प्रधानों ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,जिला पंचायत सदस्यों ,सांसद प्रतिनिधि , विधायक प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की बैठक का बहिष्कार ,आज ब्लाक सभागार में सुबह 11बजे क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी की अध्यक्षता में जयोही क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रैमासिक बैठक शुरू हुई और पिछली कार्यवाही का वाचन पूरा हुआ ,बैठक शुरू होने से पूर्व ही प्रमुख प्रीती की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों , प्रधान गणों ,जिला पंचायत सदस्यों ,सांसद प्रतिनिधि , विधायक प्रतिनिधि ने जिलास्तरीय अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने पर बैठक का बहिष्कार किया । और सदन से उठकर बाहर चले गये ,इस दौरान इन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ब्लाक सभागार के प्रागण में एक घंटे तक सांकेतिक धरने पर बैठ गये ।इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह से जिलास्तरीय अधिकारियों का बैठक में नहीं पहुंचना सरासर जनप्रतिनिधियों का अपमान है ।जिसे वर्दाशत नहीं किया जायेगा ।प्रमुख प्रीती भण्डारी का कहना है कि पिछली बैठक में भी जिलास्तरीय अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे थे ,उस समय ही हमने निर्णय लिया था कि अगर अगली बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे तो बैठक का बहिष्कार किया जायेगा इसी लिये आज सर्वसम्मति से क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार किया जाता है , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा का कहना है कि जिलास्तरीय अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने पर बैठक का बहिष्कार किया जाता है , रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि जिलास्तरीय अधिकारियों का बैठक में ना पहुंचना सदन का अपमान है इस लिए सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि बैठक का बहिष्कार करते हैं ।बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी कनिष्ठ प्रमुख जय कृत विष्ट ,क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत , सन्तोष नेगी माहेश्वरी नेगी , नवीन राणा ,दर्शन सिंह राणा , मुकेश नेगी ,सजाएं नेगी , धीरेन्द्र राणा , उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे , खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ,पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा ,सहायक अभियंता के के सिंह , जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ,सहायक अभियंता जगदीश पंवार ,अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी , केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,डा रमेश चौधरी , कृषि अधिकारी हरीश टम्टा ग्राम विकास अधिकारी ,दीपक कुमार , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट , देवेन्द्र रावत सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

You may have missed