थराली के मेल्ठा गांव में हुआ मलियाल कौथिग का आयोजन

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ वैशाखी पर्व के चलते आज विकासखंड थराली के मेल्ठा गांव के मलियाल देवता मंदिर में 7 गांवों के सामूहिक मेले “मलियाल कौथिग ” का आयोजन किया गया। मलियाल देवता मंदिर के पुजारी खेमचंद्र जोशी ने बताया मलियाल दानू नाम का सैनिक जब यहां गोरखों का राज था लगभग 16वीं शताब्दी के समय उस समय युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुआ, तब से मलियाल दानू नामक सैनिक की स्मृति में यहां पर मलियाल मेले का आयोजन किया जाता है,और हर वर्ष बैशाख माह की 5 गते को यहां पर मलियाल देवता की पूजा की जाती हैं । यहां पर देव निशाणे सात गांवों से आती हैं। सुनला गांव से मां भगवती, काखड़ा गांव से लाटू देवता, मेल्ठा गांव से मलियाल दानू, देवल गांव से वीर भैरव, माल गांव से दक्षिण काली, बज्वाड़ गांव से नैना देवी,किमनी गांव से वीर दानू की निशाणे यहां पर मिलती हैं और मलियाल देवता के भक्त नाचते गाते ढोल- नगाड़ौ के साथ मलियाल देवता मंदिर के चारों और चक्कर लगाते हैं। ग्राम प्रधान मालबज्वाड़ जितेन्द्र रावत ने कहा यह पौराणिक मलियाल मेला हर वर्ष यहां पर आयोजित किया जाता है, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सरकार को भी इस मेले को भव्य बनाने का कार्य करना चाहिए जिससे भविष्य में हमारी संस्कृति और पौराणिक मेले संरक्षित रहे । इस अवसर पर मलियाल दानू मंदिर में अच्छी- खासी भीड़ देखने को मिली, वही इस अवसर पर छोटे दुकानदारों की दुकान में भी अच्छी खासी खरीददारी हुई, और हर्षोल्लास के साथ आज यह पौराणिक मलियाल कौथिग मनाया गया ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page