सिमलसैंण गांव में तुन का पेड़ टूटने से मकान हुवा क्षतिग्रस्त, शासन प्रशासन से मदद की गुहार
नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/नगर पंचायत थराली के वार्ड एक के अन्तर्गत सिमलसैंण गांव में कल शाम 5:00 बजे के लगभग एक तुन का पेड़ टूटने के कारण हरमा देवी का मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है उनके मकान की छत, रैलिग आदि टूट चुकी हैं गनीमत समझों की जान माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है, साथ ही विद्या दत्त की गौशाला तथा रवि दत्त की निर्माणाधीन मकान तक यह पेड़ टूटकर पहुंचा है। बरसाती मौसम के चलते यह घटना कल शाम को अचानक हुई जिस समय हरमा देवी घर पर ही मौजूद थी जो बाल -बाल बची हैं और तभी से काफी डर गई है हरमा देवी एक गरीब असहाय महिला हैं उन्होंने शासन -प्रशासन तथा सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है साथ ही उनके पुत्र केदार दत्त ने वन विभाग से मकान के पीछे जो पेड़ हैं उनकी लोपिंग और मकान के पीछे पेड़ काटने की मांग की है। गनीमत मानो की इस घटना के दौरान किसी को जान माल का खतरा नहीं हुआ है, और बड़ी अनहोनी होने से टल गई, इस घटना के दौरान विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जो कल देर शाम विभागीय कर्मचारियों ने सुचारु कर दी है। इस घटना के उपरांत हरमा देवी, केदार दत्त,विद्या दत, रवि दत्त आदि पीड़ित लोगों ने शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधियों तथा सरकार से मदद की गुहार लगाई हैं।