राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में सत्र 2022=23 छात्र संघ चुनाव के लिये सरगर्मियां तेज

-राजेश्वरी राणा

पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में सत्र 2022=23 छात्र संघ चुनाव के लिये सरगर्मियां तेज हो गयी है ,जिसके लिये 17 दिसम्बर को अधिसूचना जारी हो गयी है ,,24 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से अपरान्ह एक बजे तक होने वाले मतदान के लिये आज आज 11 प्रतयाशियो ने प्रपत्र खरीदें।

जिनमें अध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशियों ने , उपाध्यक्ष पद के लिये दो कोषाध्यक्ष पद के लिये दो , महासचिव पद के लिये दो , सहसचिव के लिये एक और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि फद के लिये दो प्रत्याशियों ने चुनाव प्रपत्र खरीदें निर्वाचन अधिकारी डा नंदकिशोर चमोला तथा चुनाव मीडिया प्रभारी डा राजेश भट्ट डा प्रवीन मैठाणी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत की संस्तुति के बाद छात्र संघ चुनाव सत्र 2022=23 की अधिसूचना 17 दिसम्बर को जारी हो गयी थी । जिसके अनुसार नामांकन हेतू प्रपत्रों की बिक्री आज 19 दिसम्बर 2022 को सुबह 11बजे से अपरान्ह 3 बजे तक हुई कुल 11प्रतयाशियो ने विभिन्न पदों के लिये नामांकन प्रपत्र खरीदें।

कल ,20 दिसम्बर को सुबह 11 ,बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन होंगे ,21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक नाम वापसी , उसी दिन अपरान्ह 1 बजे से शाय 4 बजे तक नामांकन प्रपत्रो की जांच उसके तुरन्त बाद , बैध प्रतयाशियो की सूची जारी होगी , 24 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक मतदान तथा उसी दिन अपरान्ह 2 बजे मतगणना होगी ,तथा उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा ,प्रतयेक मतदाता को मतदान के लिये अपना बैध परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद साथ लाना अनिवार्य होगा

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page