थराली विधानसभा में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया सड़कों का लोकार्पण

नवीन चन्दोला/थराली।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा थराली में लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा विकासखण्ड नारायणबगड़ के “नारायणबगड़ -भगोती – मौणा मोटरमार्ग”(लागत-1112.54लाख), विकासखण्ड थराली के अंतर्गत कुलसारी- धारबारम- गैरबारम तथा कुलसारी -बज्वाड -आलकोट मोटर मार्ग (लागत-857.41लाख), लोल्टी-मालब्जवाड़ से पास्तोली मोटर मार्ग (लागत- 714.28लाख)अपग्रेडेशन कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आज जन-जन तक पहुंच रही हैं और भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं, हमारी सरकार में देश में “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना” के अंतर्गत गांव गांव सड़क पहुंची है, क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा का कहना है मोदी जी के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुची हैं,और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है,

शिक्षा,चिकित्सा,स्वास्थ्य,सड़क,कृषि,आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में अनेक कार्य भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा,जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी,कविता देवी ब्लाक प्रमुख थराली,पूर्व प्रमुख राकेश जोशी विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page