पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुधारीकरण के कार्यों में लापरवाही के आरोप

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग सड़क मार्ग के सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य विगत एक वर्ष से कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है । लेकिन निर्माण कार्य में भारी धांधली का आरोप भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कार्यदायी सस्था पर लगाये है ।

यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मयंक पंत ने कहा कि 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण के कार्यो में कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी द्वारा जहां घोर लापरवाही बरती जा रही है ।वहीं निर्माण कार्य में बड़ी धांधली की जा रही है । इन्होंने शासन प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी को डिफाल्टर घोषित किया जाए ।

कम्पनी द्वारा देवस्थान से पहले डामर के पास सड़क के निचले हिस्से के 10 से अधिक बांज के पेड़ों को जान बूझकर रातों रात सुखा दिया, गया और जबरदस्ती इस स्थान पर सड़क कटिंग की मिट्टी डाली जा रही है । जिस कारण जहां नीचे के गांव चमेठी को खतरा पैदा हो गया है ।वहीं ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि भी वर्वाद हो गई है । कम्पनी द्वारा देवर में सड़क कटिंग कर छोड़ दी गयी है । सुरक्षा के नाम पर दीवारें जानबूझ कर नहीं लगाई गई है ।

जिससे देवर गांव के 15 से अधिक अनुसूचित जाति के परिवारों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है ।साथ ही कम्पनी द्वारा किये जा रहे लापरवाही पूर्ण कार्यो से देवर में राजकीय इंटर कालेज को जाने वाला रास्ता जो अभी अभी नगर पंचायत ने बनाया था वह क्षतिग्रस्त हो गया है,।जिससे स्कूली छात्रा छात्राओं और ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं देवर में नगर पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत एवम अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत बनाए गए नये पैदल रास्ते भी कम्पनी के लापरवाही पूर्ण किए गये कार्यों से क्षतिगस्त हो गये हैं ।

कम्पनी द्वारा लगायी गयी सारी दीवारें और पुस्ते टूट गये है । एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी कार्रयदायी सस्था एक चौथाई कार्य भी पूरा नहीं करवा पाई है । बरसात खत्म होने के बावजूद भी पूरी सड़क मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है । जिन उम्मीदों के साथ पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा इस सड़क मार्ग के सुधारीकरण और चौड़ीकरण के कार्यो के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई गई थी आरजेबी कम्पनी ने उस पर पलीता लगा दिया है ।

लिहाजा कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी के द्वारा किए जा रहे इन लापरवाही पूर्ण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर उसे डिफाल्टर घोषित किया जाय वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ कम्पनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और सड़क जाम करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि कम्पनी को सख्त हिदायत दी गयी कि कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखें लापरवाही होने पर कार्यवाही की जायेगी।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी का कहना है कि बाझ के पेड़ सुखाने के मामले में कम्पनी पर जुर्माना काटा गया है जिसे वसूला जाएगा ।वहीं कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश चन्द्र पंत का कहना है कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के सारे आरोप निराधार है । कम्पनी लगातार कार्य में गुणवता का ध्यान रख रही है ।जनता को कोई समस्या निर्माण कार्य के दौरान न हो इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है । वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि पोखरी कर्णप्रयाग सड़क मार्ग पर आरजेबी कम्पनी द्वारा जो सुधारीकरण , चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है । उससे प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है ।

लोक निर्माण विभाग की मोनीटरिंग में कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है ।भले ही सड़क मार्ग की स्थिति खराब है।तथा निर्माण कार्य में कम्पनी द्वारा देरी की जा रही है । फिर भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार करने तथा कार्य को समय पर पूरा करने के लिए उनके द्वारा समय समय पर लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया जाता रहता है ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page