ग्वालदम- नंदकेशरी मोटरमार्ग दे रहा है बड़े हादसों को न्योता, लोनिवि सोया है चैन की नींद

( नवीन चन्दोला)थराली । विकासखंड थराली के अन्तर्गत नंदकेसरी- ग्वालदम मोटर मार्ग की स्थिति बड़ी दयनीय है, बरसाती मौसम के चलते यहां पर आए दिन कई वाहन फंस जाते हैं, नंदकेसरी- ग्वालदम मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे तथा कीचड़ हुआ है, सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही में बड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं।

स्थानीय लोगों को भी इसमें कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत यह सड़क है और साल के12 महीने इस सड़क की स्थिति इस प्रकार की बनी रहती है लेकिन लोक निर्माण विभाग कुंभकरण निद्रा में सोया हुआ है, स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद भी आज तक इसमें कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है।

थराली मुख्य बाजार का पुल छतिग्रस्त होने के कारण वर्तमान समय में भारी भरकम वाहन, लोड ट्रक, डंपर,ट्रोला इत्यादि इस मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानियां का सामना इसमें करना पड़ रहा हैं। ग्वालदम से नंदकेसरी मोटर मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 17 किलोमीटर है,लेकिन इसमें जगह -जगह पर गड्ढे और कीचड़ हुआ पड़ा है।

इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग इसमें कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रहा है और ना ही गड्ढे भरे जाते हैं, ना ही इस सड़क पर डामर किया जाता है जिस कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। थराली तथा देवाल के सैकड़ो लोगों का जनजीवन इस कारण प्रभावित हो रहा है,

यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना इसमें करना पड़ रहा है, खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री हेतु वैकल्पिक सड़क होने के नाते इस प्रकार की सड़क किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है, ग्वालदम,सरकोट, देवसारी, नंद केसरी, देवाल, थराली के स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द इस सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है,

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page