लोनिवि विभाग की लापरवाही दे रही हादसों को न्योता
राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी लम्बे पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर 17 करोड़ रूपए की लागत से आरजेबी कम्पनी द्वारा का कार्नर कटिंग ,पुस्ते ,स्कबर , नालियों का निर्माण तथा सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी की लापरवाही ,धीमी कार्य प्रणाली के कारण पूरा सड़क मार्ग जानलेवा बना हुआ है ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
भारी बारिश के कारण जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं ।सड़क पर मलबा आया हुआ है ।पूरी सड़क गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो रखी है ।कुजासू की प्रधान अनीता देवी ,पूर्व प्रधान शिवराज सिंह राणा ,विनगढ की प्रधान लक्ष्मी देवी पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत , ज्येष्ठ प्रमुख पूरण सिंह नेगी , कनिष्ठ प्रमुख जय कृत विष्ट , उमेद सिंह रावत ,दर्शन राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।