इंटर कालेज गोदली के नीचे हो रहे भूस्खलन का अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने राजकीय इंटर कालेज गोदली के नीचे हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण ।हापला घाटी के ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित हापला कलसीर नौली सड़क मार्ग के निर्माण से राजकीय इंटर कॉलेज गोदली नीचे भूस्खलन से जहां कालेज के मुख्य भवन को खतरा पैदा हो गया है।

वहीं सड़क की मिट्टी से कालेज आने जाने के सारे पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये है ।जिससे जहां कालेज भवन के धराशाही होने का खतरा बढ़ गया है ।वहीं छात्रा छात्राओं को कालेज आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।लिहाजा अभिलम्ब कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाये जाय वहीं क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को ठीक करवाया जाय उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को तत्काल कालेज के नीचे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवारें लगाने और क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को ठीक करने के निर्देश दिए ।

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने राजकीय इंटर कालेज गोदली पहुंच कर कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन और क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों का निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि गोदली इंटर कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवारें बनाने के लिए स्टमेट आगणन शासन को भेज दिया गया है । शासन से स्टमेट , आगणन स्वीकृत होते ही और पैसा मिलने पर तुरन्त भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा साथ ही अवर अभियंता विपिन पाल को निर्देशित कर दिया गया है ।

कि हापला कलसीर नौली मोटर मार्ग निर्माण की मिट्टी से कालेज आने जाने के जो पैदल रास्ते क्षतिगस्त हुये है ।उन्हें 10 दिन के भीतर ठीक करवा दिया जाय इस अवसर पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, अवर अभियंता विपिन पाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी,पार्टी इस के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, नैल के प्रधान सत्येन्द्र रमोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ताओं संदीप वर्तवाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page