लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ एडवोकेट श्रवन सती ने सरकार से पशुओं में फैली लपी बीमारी से निपटने के लिए प्रर्याप्त दवाईयां उपलब्ध कराये तथा पशु चिकित्सा कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स की तरह सम्मानित कर सुविधाएं उपलब्ध कराकर इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है ।यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एडवोकेट श्रवन सती ने कहा कि आजकल पूरे क्षेत्र में पशुओं में लंपी बीमारी का कहर ढा रखा है ।बड़ी संख्या में गाय ,बैल ,बछड़े इस बीमारी से संक्रमित है तथा बड़ी संख्या में इनकी मौत हो चुकी है । जिस कारण पशुपालक परेशान हैं पशु चिकित्सा कर्मियों द्वारा पशुओं का इस बीमारी से इलाज कराने में भरसक प्रयास किया जा रहा हैं ।वे गांव गांव जाकर पशुओं का इलाज कर उन्हें दवाईयां देकर उनका टीकाकरण कर रहे हैं । लेकिन सरकार द्वारा प्रर्याप्त मात्रा में दवाईया उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिस कारण पशु चिकित्सा कर्मियों को लंपी बीमारी से लडने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लिहाजा सरकार प्रर्याप्त मात्रा में पशु चिकित्सालयों में लंपी बीमारी से लडने के लिये दवाईयां उपलब्ध करवाये इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे ,पशु चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वारियर्स की तरह सम्मानित कर सुविधाएं उपलब्ध करवाये जिससे इस बीमारी पर तुरन्त नियंत्रण पाया जा सके ।

You may have missed