गौचर रानो सिमखोली मोटर मार्ग के लम्बित कार्य को प्रारंभ करने हेतु आक्रोशित ग्रामीणों ने लोनिवि पोखरी में किया प्रर्दशन
राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बहुप्रतीक्षित रानो सिमखोली बैड़ सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने लोक निमार्ण विभाग कार्यालय पोखरी में पहुंच कर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया। और शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है । ग्रामीणी ने आक्रोश जताते हुऐ विभाग पर जान बूझकर गौचर रानो सिमखोली सम्पर्क मार्ग को लंम्बित रखने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि गत वर्ष एक दर्जन से भी ज्यादा जनप्रतिनिधियों की सहमित पत्र पर बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने लोक निर्माण को उक्त सड़क मार्ग के निर्माण हेतू उचित कार्यवाही करने हेतू पत्र जारी किया था। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक प्राथमिक सर्वे के अलावा और कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है ।जो बड़े खेद का विषय है अगर यह सड़क मार्ग बन जाता है ।
तो क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों को इस सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा ।साथ ही यह सम्पर्क मार्ग क्षेत्र लिए लाईफ लाईन का काम करेगी । लेकिन लोक निमार्ण विभाग की हीलाहवाली , लापरवाही से सड़क मार्ग का निर्माण कार्य आगे नहीं बड़ पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर लोक निर्माण ने जल्दी ही इस सड़क मार्ग का निमार्ण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे विभाग के खिलाफ उग्र जन अन्दोलन करने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और कार्यदायी सस्था लोक निर्माण विभाग पोखरी की होगी ।
वहीं अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि इस सड़क मार्ग के निर्माण हेतू एलाईमेंट बनाया जा रहा है। इसके बाद वन विभाग की एनओसी मिलने पर आगे का कार्य किया जायेगा।आपको बता दें कि, गौचर रानो सिमखोली मोटर मार्ग क्वीठी गावं के पास तक 10 किलोमीटर निर्मित हो चुका है। पूर्व में यह मार्ग सिमखोली गांव के पास चोरखिण्डा बैण्ड तक प्रस्तावित है जिस पर शासनादेश भी हो चुका है। इस मोटरमार्ग को अब सिमखाली चोरखिण्डा बैंड तक मिलने में सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी रह गई है।
लेकिन पूर्व में वन विभाग ने इस पर आपत्ति लगा दी थी तब से यह मोटर मार्ग सिमखोली बैण्ड नहीं मिल पाया है। प्रर्दशन करने वालों में जसपाल सिंह रावत,सुनील सिंह,भरत सिंह खत्री,जगदीश सिंह रावत,ईश्वर सिंह नेगी,ग्राम प्रधान काण्डई खोला विनोद नेगी,समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी,नवीन सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे ।