कुमेड़ा गाँव में पाण्डव नृत्य की धूम, आर्शीवाद लेने पहुँच रहे भक्त

लोकेन्द्र रावत

चमोली। पोखरी प्रखंड के आदर्श ग्राम कुमेड़ा में आजकल पांडव नृत्य की धूम मची है। ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर से पाण्डवलीला का आयोजन चल रहा है। 20 दिसम्बर को जलकलश यात्रा तथा 21 दिसम्बर को समापन किया जाएगा।

गांव में पांडव यज्ञ में आहुति देने के लिए देश विदेश से भी ग्रामीण एवं रिश्तेदार पधारे हुए हैं। गांव में आजकल देवत्व ऊर्ज़ा का वातावरण बना है। विभिन्न पात्र पांच भाई पांडवो की भूमिका में अवतरित होकर नृत्य कर श्रद्धालुओं को आशीष दे रहे हैं। इस अवसर पर पंडित श्रीनिवास खाली, मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुमित कंडारी, ढोल वादक संतोष लाल, गिरीश लाल आदि उपस्थित रहे।

Share

You cannot copy content of this page