बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेली की पंचम संध्या लोक गायक दर्शन फर्रस्वाण और दीपा नागकोटि के नाम रही

राजेश्वरी राणा/पोखरी।

चांदनीखाल धौडा में आयोजित सात दिवसीय चतुर्थ बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेले की पंचम संध्या पर लोक गायक दर्शन फर्स्वाण और लोक गायिका दीपा नागकोटि के लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियों पर जहां दर्शक रात भर झूमते रहे वहीं दर्शकों ने भी अपनी तालियों से इन कलाकारों की खूब हौसला-अफजाई की।

कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक दर्शन फर्स्वाण ने हे नन्दा हे गौरा से की तथा इनके लोक गीतों हे छैला गुलाबी छैला तथा झुमकियाली झुमकियाली पर जहां दर्शक रात भर झूमते रहे वहीं मुख्य अतिथि मेले के जनक बदरीनाथ विधान सभा के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी सहित मेला कमेटी के सदस्य मंच पर ही थिरकने को मजबूर हो गये ।

वहीं दीपा नागकोटी के लोक गीतों आहा हिल्मा ,भल्लू लगद यूं पहाड़ ,पल्लिया गौ का मोहन ने मेले में समा बांधकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । बड़ी संख्या में दर्शक इन लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पहुंचे तथा देर रात तक इनके लोक गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो का आनंद लेते रहे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेले के जनक पूर्व कैबिनेट मंत्री बद्रीनाथ के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि मेले मे कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जा रही है ।इनकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम ही है ।

मेले में हर रोज और हर संध्या पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नयी नयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों और महिला मंगल दलों की महिलाओं और विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल गतिविधियों के आयोजन ने मेले में चार चांद लगाने का काम किया है ।जो काबिले तारीफ है ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि मेले में स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों, महिला मंगल दल की महिलाओं , विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही है ।तथा दर्शकों द्वारा अनुशासित होकर इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा रहा है ।जो बड़े काबिले तारीफ है ।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र नेगी , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, डॉक्टर बृजेंद्र कठैत सुबेदार मातवर नेगी ,पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी , मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल , किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,

रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, जगमोहन वर्तवाल , सज्जन रडवाल , बृजेश रढ़वाल, रोशन रडवाल , जगदीश नेगी , संदीप वर्तवाल, ,मनोज नेगी ,जौरासी के प्रधान विनोद लाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे । मंच का संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल और डा बृजेंद्र कठैत ने संयुक्त रूप किया ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page