नव निर्मित सड़क मार्ग के मलबे से मसोली में 20 मकानों को खतरा
(राजेश्वरी राणा)पोखरी । पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित कलसीर नौली सड़क मार्ग के मलवे से मसोली ग्राम पंचायत के भुतेर तोक में रहने वाले अनूसूचित जाति के 20 परिवारों के मकानों को खतरा हो गया है, साथ ही पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से पूरे मसोली ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई, विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने मसोली पहुंच कर हालात का जायजा लिया । विकासखंड के तहत पीएमजीएसवाई द्वारा कलसीर नौली सड़क मार्ग का निर्माण कार्य किया गया।
लेकिन इस सड़क मार्ग के निर्माण के मलवे और अत्य़धिक बारिश के कारण मसोली ग्राम पंचायत के भुतेर तोक में रहने वाले अनुसूचित जाति के 20 परिवारों को इस मलवे के गिरने से अत्य़धिक खतरा पैदा हो गया है । भारी बारिश के कारण यह मलवा सीधे उनके घरों में गिर रहा है ।कभी भी आवासीय मकान धराशाई होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं । ग्रामीण भय के साये में रात्रि गुजारने को मजबूर हैं ।इस भारी भरकम मलवे के गिरने तथा भारी बारिश के कारण पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।
जिस कारण पूरे मसोली ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं ।वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने मसोली ग्राम पंचायत में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याये सुनकर हालात का जायजा लिया तथा पीएमजीएसवाई ,लोक निर्माण विभाग तथा जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सड़क की मिट्टी हटाने और ग्राम पंचायत मसोली में पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए निर्देशित किया साथ ही विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे हर समय उनके साथ है ।
उनकी हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा ,साथ ही विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कलसीर ग्राम पंचायत में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा बारिश से हुई टूट फूट का जायजा लिया ।।इस अवसर पर सत्येन्द्र संतू नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल , कलसीर की प्रधान मीना राणा ,मसोली की महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी देवी ,सुरेशी देवी ,सर्वेन्द्र कुमार , रणजीत लाल ऊमा देवी ,इन्द्रेश राणा ,हुकम सिंह नेगी , गोपाल रमोला सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।