पहले ही पांच दिनों में पहुंचे श्री केदारनाथ धाम सवा लाख से अधिक श्रद्धालु
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।
बाबा केदार के दर पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। पहले पॉच दिनों में सवा लाख से अधिक श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये हैं। श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्गों पर जनपद पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुस्कान के तहत श्रद्धालुओं की निरन्तर मदद की जा रही है। मां-पिता से बिछड़े बच्चे पुलिस सहायता से मिल पाये
झांसी से श्री केदारनाथ धाम दर्शन हेतु आये श्रद्धालु जिन्होंने अपने दो बच्चों के लिए गौरीकुण्ड से कण्डी बुक की थी, पैदल रास्ते की दूरी अत्यधिक होने के कारण वे रास्ते में बिछड़ गये। केदारनाथ धाम पहुंचने पर भी माता-पिता अपने बच्चों से नहीं मिल पाये। अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के पश्चात भी वे अपने बच्चों को नहीं ढूंढ पाए, तब उनके द्वारा पुलिस की सहायता ली गई। पुलिस द्वारा अपने अथक प्रयासों से खोया-पाया केन्द्र से सम्पर्क कर, तथा व्हट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी सूचना सभी पुलिस कर्मियों को देकर सभी को अलर्ट किया गया।
अथक प्रयासों के उपरान्त बाद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल ढूंढकर माता-पिता के सुपुर्द किया गया। जहां पर अपने बच्चों को पाकर माता-पिता अत्यधिक खुश हुए। अपने बच्चे को सकुशल वापस पाकर उनके द्वारा पुलिस का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया। परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को मिलवाया, हरियाणा से केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु महिला जो कि धाम में पहुंचकर अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी,
उनके परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना देकर सहायता मांगी गई, जिस पर महिला आरक्षी श्वेता तथा सोनिया द्वारा इस सूचना को गंभीरता से लेकर श्रद्धालु महिला की अथक प्रयासों से ढूंढखोज कर उनको सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। खोया पर्स, बैग, मोबाइल ढूंढकर वापस किये गये, श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु जिनका बैग खो गया था।
इनके द्वारा बैग खोने की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस कार्मिकों ने काफी प्रयासों से बैग को सकुशल ढूंढकर श्रद्धालु को लौटाया गया। श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु जिनका मोबाइल फोन केदारनाथ धाम में कहीं खो गया था। जिस पर श्रद्दालु द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान से अपनी समस्या बताई गयी, अपने व्यक्तिगत प्रयासों से पुलिस जवान द्वारा खोया हुआ मोबाइल ढूंढकर वापस श्रद्धालु को लौटाया गया।
जिस पर वह बहुत खुश हुए तथा उनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया।बाबा केदार के दर्शनों हेतु केदारनाथ धाम पहुंची एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु जिन पर चोट लगी थी। चूंकि वे केदारनाथ पहुंच ही चुकी थी, मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को सहारा देकर श्री केदारनाथ के दर्शन कराने में सहायता की गई। तथा भीड़ के बीच से सकुशल निकाला गया।
मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी पूनम द्वारा बुजुर्ग श्रद्धालु महिला को को सहारा देकर श्री केदार के दर्शन कराये। जिससे बुजुर्ग द्वारा प्रसन्नचित्त होकर महिला आरक्षी को धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिया गया। केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी हुई एक वृद्ध श्रद्धालु महिला जिनको चलने में काफी कठिनाई हो रही थी, मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी सोनिया द्वारा बुजुर्ग श्रद्धालु महिला को सहारा देकर श्री केदार के दर्शन कराये गये।
श्री केदारनाथ धाम आ रहे सभी तीर्थयात्रियों की सुगम, सुरक्षित यात्रा हेतु उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुगण पुलिस कर्मियों की निस्वार्थ भावना से अभिभूत हो रहे हैं।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लोगों की मदद करने में वरदान सिद्ध हो रहा है।जनपद पुलिस के स्तर से अब तक 10 बिछड़े हुए श्रद्धालुगण, 07 खोये मोबाइल, 09 बैग व जरूरी सामग्री ढूंढकर वापस दिलायी गयी है।