उद्योगिनी संस्था द्वारा कुलसारी में एकदिवसीय औषधिय एवं सुगंधित पादप कार्यशाला का आयोजन

Share at

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली ।

उद्योगिनी संस्था उत्तराखंड द्वारा आज शुक्रवार को कुलसारी में NVIDA कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय “विकासखंड स्तरीय औषधिय एवं सुगंधित पादप कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिला किसानों को औषधिय और सुगंधित पौधों से बनने वाले प्रोडक्ट जैसे साबुन, चायपत्ती आदि चीजें बनाने की पूरी विधि के बारे में जानकारी दी गई।

उद्योगिनी संस्था के महावीर सिंह रावत ने बताया कि हम रोजमेरी, तुलसी, लेमनग्रास तथा अन्य औषधिय तथा सुगंधित पौधों से कुलसारी में साबुन तथा चायपत्ती की अनेक वैरायटी बनाते है, जिसमें महिला किसानों को रोजगार भी दिया गया है, जिस से उनकी आजीविका संवर्धन का कार्य भी हो रहा है।

इस अवसर पर उद्योगिनी संस्था से गुलशन भट्ट, रेनू तोमर, केतन,श्रेयांश यदुवंशी,दीपक पाण्डे,अरुण सिंह, लक्ष्मण रावत,मोहन जोशी B.D.O. थराली,मंजू देवी, मुन्नी देवी, शांति देवी,नीमा देवी, शकुंतला देवी,पूनम देवी, अनीता देवी, राखी देवी, जसोदा देवी, शांति देवी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You may have missed