रा. इ. का.नारायणनगर सिनई में शिक्षक- अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी में जितेन्द्र रावत बने पीटीए अध्यक्ष
नवीन चन्दोला- थराली, चमोली।
आज शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर सिनई में शिक्षक -अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य तथा पीटीए अध्यक्ष की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर सिनई के प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया, उसके बाद परीक्षा प्रभारी द्वारा विद्यालय के परीक्षाफल से अभिभावकों को अवगत कराया गया, जिस पर सभी अभिभावकों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
इसके बाद शिक्षक अरविंद कुमार चौधरी द्वारा शिक्षक- अभिभावक संघ के पिछले आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया, जिस पर सभी अभिभावकों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया,इस आम सभा की बैठक का संचालन विद्यालय की शिक्षिका राजेश्वरी रावत ने किया तथा पीटीए अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने पुरानी कार्यकारिणी भंग कर सत्र 2024- 25 हेतु नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया।
जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत , सचिव प्रधानाचार्य हरि प्रसाद खंडूड़ी ,SMC अध्यक्ष शिशुपाल भण्डारी को चुना गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद खंडूड़ी ने कहा विद्यालय में वर्तमान समय में लगातार छात्रों की संख्या घट रही है, और कई विषयों में शिक्षकों तथा कर्मचारियों के पद रिक्त हैं, साथ ही विद्यालय में N.S.S. तथा N.C.C. भी नहीं हैं।
नवनियुक्त पीटीए अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि छात्र, शिक्षक और अभिभावक तीनों का आपस में पारस्परिक संबध है, जिसमें सुधार लाने का प्रयत्न किया जाएगा, जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और साथ ही अभिभावकों से गुजारिश कि सभी लोग अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें, उन्हें अच्छा मार्गदर्शन और संस्कार प्रदान करें और पहाड़ की पलायन जैसी समस्या का विकल्प पहाड़ों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधार से ही संभव हैं।
इस अवसर पर शिक्षक डी के घुनियाल, राजेश्वरी रावत, दीपिका रावत, पूर्व पीटीए अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत,कलम सिंह कनवासी, गजेन्द्र सिंह रावत, दिग्पाल सिंह नेगी, कुन्दन सिंह गुसाईं,खुशहाल सिंह रावत,आदि अभिभावक उपस्थित रहे।