महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला

जखोली/रूद्रप्रयाग। मंगलवार को ओंकारानंद हिमालयन मांटेसरी इंटर कॉलेज जखोली में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग के वन स्टॉप सेन्टर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी, जखोली, बाल कल्याण समिति, रुद्रप्रयाग के सदस्य भी उपस्थित रहे।


बाल विकास परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त जानकारियां छात्रों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में बच्चों को सोशल मीडिया को बहुत सतर्कता से इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें स्वयं निर्धारित करना होगा कि उनका विकास किस दिशा में हो सकता है। बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र रावत द्वारा छात्रों को उनके अधिकार एवं कानून की जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि वर्तमान समय में बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में सचेत होने की अत्यंत आवश्यकता है।


समिति की सदस्य अनसूया पटवाल द्वारा बाल कल्याण समिति के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साथ ही बच्चों को गुड टच, बेड टच के बारे में बताया गया। वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट द्वारा छात्रों को वन स्टॉप सेन्टर योजना संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा साथ ही महिलाओं तथा बच्चों से जुड़े कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।


कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या अमिता नेगी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा छात्रों से अपेक्षा की गई कि अतिथियों द्वारा जो भी जानकारियां प्रदान की गई हैं, उन्हें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता के संघर्षों और उनकी मेहनत का फल उन्हें अपनी सफलता के द्वारा प्रदान करना है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page