सीएम धामी की योजनाओं से केदार घाटी में खासा उत्साह , सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचा रहे कर्नल कोठियाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया अगस्त्यमुनि दौरे के बाद केदार घाटी का राजनीतिक परिदृश्य काफी हद तक सरकार के पक्ष में झुकता नजर आने लगा है। उनके द्वारा किए गए विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और कई अहम् घोषणाओं से केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता खासा उत्साहित है। लोग इन योजनाओं को समूची केदारघाटी के लिए गेम चेंजर मान रहे हैं। इन दिनों केदार घाटी के भ्रमण पर निकले भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल ने यह बात कही है।

कर्नल कोठियाल बीते करीब हफ्तेभर से केदारघाटी के अलग-अलग गावों में घूम कर धामी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार क्र रहे हैं। पूरी टीम के साथ मैदान में उतरे कर्नल कोठियाल अब तक दो दर्जन से ज्यादा गावों में जाकर धामी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से स्थानीय जनता को रूबरू करा चुके हैं।


कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया अगस्त्यमुनि दौरे के बाद केदार घाटी में जिस तरह का मौहाल बन रहा है, उसे देखते हुए आगामी उपचनाव में भाजपा की जरबदस्त जीत तय है। कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर धामी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बड़े विजन वाला नेता बताया है। बकौल कर्नल कोठियाल, ‘युवा मुख्यमंत्री धामी के पास केदारनाथ धाम की यात्रा को बेहतर बनाने की सोच तो है ही साथ ही पूरी केदार घाटी के चहुंमुखी विकास को लेकर भी स्पष्ट विजन है। ‘ उन्होंने कहा कि सीएम धामी के पास केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर जो सोच है, उसके धरातल पर उतरने के दीर्घकालिक परिणाम बेहद लाभदायक होंगे। आगामी उपचुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि, वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और टिकट आवंटन का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page