नारायणबगड़ की कर्नल गीता राणा स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी

चमोली जिले के विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम केवर तल्ला की कर्नल गीता राणा ने पूर्वी लद्दाख में एक अग्रिम और दूरस्थ स्थान में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रचा है।कर्नल गीता राणा की इस उपलब्धि पर उनके गांव केवर में खुशी का माहौल बना हुआ है। उनके परिवार से रिश्ते में ससुर और नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, समाजसेवी डा.हरपाल नेगी,ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,भाजपा जिला मंत्री दलीप नेगी ने कहा कि गांव की बेटी की इस असाधारण उपलब्धि से गांव ही नहीं बल्कि देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कर्नल गीता राणा को चीन सीमा के नजदीक पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने के लिए उन्हें बधाइयां दी हैं।बता दें कि अभी हाल ही में सेना ने महिला अधिकारियों को कमांडर की भूमिका देने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद कर्नल गीता इस उपलब्धि को पाने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।गीता राणा वर्तमान में कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में कर्नल हैं। ग्रामवासियों ने उनकी इस कामयाबी पर जश्न मनाने की तैयारी शुरू की है।

नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page