गुरूकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को द्वितीय विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई

Share at

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली ।

आज सावन माह के प्रथम सोमवार को बद्री नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली द्वारा यात्रा का शुभारंभ नारायण धाम नारणेश्वर महादेव मंदिर रायकोली से त्रिवेणी घाट देवाल तक किया गया। इस अवसर पर सभी भक्तजन अपने-अपने ताम्रपात्रों (गागर-लोटा) में जल भरकर कलश के साथ पुनः कांवड़ लेते हुए प्रथम जलाभिषेक शिव मंदिर देवाल में, द्वितीय जलाभिषेक नंदकेसरी में, तृतीय जलाभिषेक शिव मंदिर चेपड़ो में, चतुर्थ जलाभिषेक शिव मंदिर बैनोली में,

पंचम जलाभिषेक बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली में, षष्ठम जलाभिषेक महादेव मंदिर अपर बाजार थराली में, सप्तम जलाभिषेक डांगेश्वर महादेव मंदिर देवराड़ा में एवं अंतिम जलाभिषेक नारणेश्वर महादेव नारायण धाम मंदिर गुरूकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में किया गया। वापसी में वाद्य यंत्रों एवं भजन कीर्तनों के साथ विभिन्न पड़ावों पर जलाभिषेक करते हुए यात्रा नारायण धाम रायकोली पहुंची।

इस अवसर पर सभी भक्तजनों के लिए शिव मंदिर अपर बाजार थराली में विशाल फलाहारी भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां कांवड़ यात्रा के सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचक पूज्या राधिका जोशी जी केदारखण्डी, गुरूकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली थराली के प्रबंधक नवीन जोशी विद्यालय के द्विज छात्र विवेक, राहुल, चंदू, भुवन, रोशन और भक्तजन जीत सिंह, लक्ष्मण फर्स्वाण, सुदर्शन, विनोद रावत, राजेन्द्र रावत, सुरेन्द्र फर्स्वाण,प्रेम बुटोला,मोहन पंत सहित विभिन्न क्षेत्रों के भक्तजन मौजूद रहे,इस अवसर पर जगह- जगह भंडारों का आयोजन किया गया।

You may have missed