राज्य स्तरीय कला उत्सव 2023 में जीआईसी रडुवा चांदनी खाल के दो छात्रों का राष्ट्रीय स्तर हेतु चयन
राजेश्वरी राणा/पोखरी।
समग्र शिक्षा उत्तराखंड के तत्वाधान में 5 और 7 दिसम्बर को शांति कुज हरिद्वार मे राज्य स्तरीय कला उत्सव 2023 में का आयोजन किया गया जिसमे पूरे प्रदेश के 13 जनपदों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में प्रतिभा किया ।
इस कला उत्सव प्रतियोगिता में पीएम अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चानदनीखाल के दो छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है । कक्षा 11 वीं के छात्र प्रकाश द्बारा बुडदेवा एकल नाटक प्रतियोगिता मे सुन्दर अभिनय किया गया और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है ।
वही इसी विद्यालय के छात्र दिव्यांशु द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य विधा में अभिमन्यु चक्रव्यूह भेदन का सुंदर अभिनय कर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। छात्र प्रकाश और दिव्यांशु का समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा आयोजित कला उत्सव 2023 मे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी,ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत,ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी,
कनिष्ठ प्रमुख जयपाल विष्ट, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल,काणड ई चंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी , पूर्व प्रमुख नरेन्द्र रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोष नेगी, राधारानी रावत सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए
कहा कि कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन मे छात्र छात्राओं ने पढ़ाई के साथ साथ क्रीडा, विज्ञान, सहित अन्य विधाओं , प्रतियोगिताओं में कालेज का नाम रोशन किया जा रहा है ।जो काबिले तारीफ है । वही प्रधानाचार्य सजय कुमार ने इसका श्रेय कालेज के सारे अध्यापक, अध्यापिकाओं के सामूहिक प्रयास और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।