जंगलों में लगी भीषण आग, वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से किया काबू
राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत सलना की वन पंचायत भूमि के बज्याडी तोक में लगी भीषण आग वन कर्मियों और ग्रामीणों की सक्रियता से तुरन्त आग पर काबू पाया गया ।आज सुबह विकास खण्ड के तहत ग्राम सभा सलना की वन पंचायत भूमि के वज्याडी तोक में भीषण आग लगने से वन सम्पदा को काफी नुक्सान हुआ है । लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण करती और वन सम्पदा को बड़ा नुक़सान होता तब तक आग लगने की सूचना मिलते ही केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल ,वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी ,बन दरोगा उमेद सिंह नेगी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के साथ तुरंत सलना वन पंचायत के वज्याडी तोक पहुंचे ,और आग बुझाने में जुट गये ,वहीं ग्राम प्रधान चन्द्रकला देवी , अनिल सैलानी सहित तमाम ग्रामीणों ने भी वजयाडी तोक पहुंच कर आग बुझाने में वन कर्मियों की मदद की और तुरन्त आग को बुझा दिया जिससे वन सम्पदा को बड़ा नुक़सान होने से बचा लिया गया।