पेयजल बिलों में भारी भरकम बढ़ोत्तरी से उपभोक्ताओं में आक्रोश

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

जल संस्थान द्वारा ग्रामीण और नगर क्षेत्र के पेयजल बिलों में भारी भरकम बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं में आक्रोश उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर की पेयजल बिलों में हुई भारी भरकम बढ़ोतरी को वापस करने की मांग की है। प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, एडवोकेट श्रवन सती, एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल, एडवोकेट विनोद कुमार, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, एडवोकेट जीत सिंह रौथाण, एडवोकेट विनोद लाल,

एडवोकेट अबबल असवाल,रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा,राम प्रसाद सती , दिनेश नेगी, हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी,कुंवर सिंह चौधरी,कुंवर सिंह खत्री,महिंदर पंत , नवीन राणा ,प्रदीप वर्तवाल, मधुसूदन किमोठी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर डिवीजन द्वारा पोखरी नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भेजे गये पेयजल बिलों में भारी भरकम बढ़ोतरी की गयी है ।

नगर क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं को अप्रैल, म ई ,जून, जुलाई चार महीने का बिल अगस्त माह में 1426 रुपये भेजा गया है ।जबकि इससे पहले चार महीने का बिल उपभोक्ताओं का 910 रुपये आता था ।अर्थात पेयजल बिलों में जल संस्थान द्वारा 56 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं की कमर तोड दी गयी है ।जबकि जल संस्थान कर्णप्रयाग द्वारा नगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को भेजें गये चार महीने के बिलों की राशि 1100 रुपये से कम है ।

एक ही जनपद में स्थित दोनों डिवीजनों द्वारा भेजे गये पेयजल बिलों की राशि में इतना बड़ा अन्तर होना उपभोक्ताओं की समझ से परे है।इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी भरकम बढ़ोतरी पेयजल बिलों में की गयी है ।पहले उपभोक्ताओं का चार महीने का बिल 501 रुपये आता था जो अब बढ़कर 785 रुपये हो गया है । जिससे उपभोक्ता हैरान और परेशान हैं ।। लिहाजा अभिलम्ब पेयजल बिलों की धनराशि में की गयी इस भारी भरकम बढ़ोतरी को वापस करवाया जाय वरना उपभोक्ता विभाग और सरकार के खिलाफ वृहद स्तर पर जन आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page