सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
(राजेश्वरी राणा)पोखरी । पूरे विकास खण्ड में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । स्कूलों और कालेजों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर सुन्दर देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों के साथ अपने कालेजों , स्कूलों से पोखरी बाजार तक प्रभात फेरी निकाली ।
तहसील में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने ,नगर पंचायत में अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने , विकास खण्ड कार्यालय में प्रमुख प्रीती भण्डारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने ,खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ने , सीएचसी में डा आशिफ अल्वी ने ,लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा ने ,पीएमजीएसवाई में अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली में ,थाने में थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने ,
बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने , राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने , टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी में प्रबनधक अजय जोशी ने , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत ने ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में प्रधानाचार्य संजय कुमार ने , राजकीय इंटर कालेज गोदली में प्रधानाचार्य रुपचन्द्र सैलानी ने, राजकीय इंटर कालेज चौड़ी में प्रधानाचार्य मनवर वर्तवाल ने , राजकीय इंटर कालेज उडामाडा में प्रधानाचार्य के एल टम्टा ने,राजकीय इंटर कालेज पोगठा में प्रधानाचार्य जगदीश शाह ने जूनियर हाईस्कूल खन्नी में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र सती, प्राथमिक विद्यालय काण्डई चन्द्रशिला में प्रधानाध्यापिका विछना रौथाण ने सहित अन्य विधालयो कालेजों और विभागों में उनके प्रधानाचार्यो और विभागाध्यक्षों ने ध्वाजारोहण किया ।
इसके पश्चात विधालयो और कालेजों में छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से संबंधित सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा वृक्षारोपण किया गया । बड़ी संख्या में अभिभावक भी कॉलेजों और विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए पहुंचे इसके पश्चात छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया।