सीमा सड़़क संगठन का पिण्डर नदी में खुलेआम चल रहा अवैध खनन

नवीन चंदोला केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ नगर पंचायत थराली के अन्तर्गत पिण्डर नदी में सीमा सड़क संगठन 66 RCC गौचर द्वारा पिछले कई माह से नदी से बहुत अधिक मात्रा में रेत निकाली जा रही हैं। सिमलसैंण गांव में स्थित पर्वतीय स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल थराली के ठीक नीचे नदी किनारे रेत इस कदर निकाली जा रही है कि नदी में बड़े- बड़े गढ्ढे बन चुके हैं, सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों का कहना हैं जहां एक तरफ सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों को क्रेशर से रेत खरीदकर भी नहीं मिल पा रही है वहीं दूसरी तरफ बीआरओ द्वारा मानकों से अधिक रेत नदी से निकालने पर शासन-प्रशासन मौन बैठा हुआ है। सिमलसैंण गांव की कृषि भूमि बीआरओ द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी वर्तमान समय में जिसकी सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, बीआरओ के अधिकारियों का कहना हैं कि हम सरकार को इसके लिए रायल्टी देते हैं और हमारे पास नदी से रेत निकालने की परमिशन भी है। लेकिन वास्तव में बीआरओ द्वारा इतनी अधिक मात्रा में रेत निकालने की परमिशन आखिर कैसे मिल गई यह सोचनीय विषय बना हुआ हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page