महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में रही हिंदी दिवस की धूम

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा नन्द किशोर चमोला, प्राध्यापकों और प्राध्यापिकाओं द्वारा सर्व प्रथम हिमवन्त कवि चंद्र कुमार वर्तवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उसके बाद हिंदी विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया प्रभारी प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर चमोला द्वारा हिंदी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा हिमवन्त कवि चंद्रकुवर वर्तवाल द्वारा रचित कविताओं को पढ़ कर उनके महत्व को समझाया गया ।

छात्रा कु अंशिका ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा को अनिवार्य विषय बनाने की जरुरत है ।कु शालिनी ने कहा कि हिन्दी भाषा हमें एक दूसरे से जोड़ती है ।यह जाति ,क्षेत्र ,वेश भूषा को खत्म कर हमें एकता के सूत्र में बांधती है ।डा शशि चौहान ने हिन्दी भाषा क्षेणी के,आग, के बारे में अपने विचार रखे ,डा कंचन सहगल ने जो बात बीत गयी हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित कविता पढ़कर उसके महत्व को समझाया ।

डा रेनू सनवाल ने कहा कि हिन्दी जाति ,भाषा क्षेत्र ,वेश भूषा को खत्म कर हम सब भारत वासियों को एकता के सूत्र में जोड़ती है ।,डा वर्षा सिंह ने जयशंकर प्रसाद की कविता कामायिनी के नारी तुम श्रदा हो ,क्या कहते हो ठहरो नारी कविता गायी पढ़कर सुनाई और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।डा प्रवीण मैठाणी ने हिंदी का लिहाज कीजिए पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा हिन्दी जोड़ने का कार्य करती है ।क्यों लिखते हो यूं ही कविता पढ़ी ।

कार्यक्रम का संचालन डा नन्द किशोर चमोला ने किया ।इस अवसर पर डा ए के श्रीवास्तव,डा अंजली रावत,डा रेनू सनवाल,डा अनिल कुमार,डा शाजिया सिद्दकी,डा जगजीत सिंह,डा अनूप सिंह,डा सुनीता मेहता,डा राजेश भट्ट,डा आरती रावत,डा आयुष वर्तवाल, सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं सहित कर्मचारी मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page