सीएचसी पोखरी में 23अप्रैल को निशुल्क हृदय रोग शिविर
राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ सीएचसी पोखरी में वेलमेड हॉस्पीटल देहरादून एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौजन्य से 23अप्रैल को लगाया जायेगा निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर, हृदय रोगियों को राहत पहुंचाने के लिये उनकी निशुल्क जांच हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के अथक प्रयासों से सीएचसी पोखरी में 23 अप्रैल को सुबह 9बजे से दिन के 1 बजे तक भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड एवं वेलमेड हॉस्पीटल देहरादून के सौजन्य से निःशुल्क ह्रदया रोग जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने यह जानकारी देते हुये बताया कि शिविर में वेलमेड हॉस्पीटल देहरादून के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभाग करेगे , शिविर में रोगियों की निशुल्क ई,सी,जी ,ब्लड प्रेशर ,ब्लड शुगर की जांच की जायेगी , तत्पश्चात निशुल्क डाक्टरी परामर्श के बाद रोगियों को दवाईयां वितरित की जायेगी। मयंक पंत ने बताया कि क्षेत्र की गरीब जनता को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने वेलमेड हॉस्पीटल देहरादून के सौजन्य से सीएचसी पोखरी में आगामी 23 अप्रैल को निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगवाने का निश्चय किया है , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर शिविर का लाभ उठाये और स्वास्थ्य लाभ करें।