राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर केसरपुर, पाटीसैंण के निकट कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी
सतपुली। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर केसरपुर, पाटीसैंण के निकट एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से पति पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पाटीसैंण पुलिस समेत स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से हंस अस्पताल पहुंचाया।
जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। चौकी प्रभारी पाटीसैंण के डी शर्मा ने बताया कि रविवार लगभग 3 बजे के आसपास बागवान टिहरी के बागवान क्षेत्र के ग्राम सिलेठे जोगियाना से लैंसडाउन जा रही एक कार केसरपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में सिलेठे जोगियाना के कार चालक/मालिक इंद्र दत्त रतूड़ी उम्र 35 वर्ष उनकी पत्नी नीलम रतूड़ी 31 वर्ष, बच्चे आरव 11 वर्ष और आदित्य 7 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को हंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला के अतिरिक्त सभी को आंशिक चोटें हैं।