कूडा डम्पिंग जोन के विरोध में सिमलसैंण के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी को भेजा पत्र

नवीन चन्दोला/थराली।

नगर पंचायत थराली के अंतर्गत सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों ने आज सोमवार को पेट्रोलपम्प के समीप कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री धामी तथा जिलाधिकारी को पत्र भेजा। पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर वर्तमान समय में कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जा रहा है वहां पर सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि, दुकानें, आवासीय मकान, होटल हैं,तथा सिमलसैंण गांव खतरे की जद में होने के कारण निकट भविष्य में मकान बनाने योग्य भूमि भी एकमात्र पेट्रोलपंप के समीप ही है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में 3 अक्टूबर 2022 को भी उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजा गया था और पूर्व में भी इसका विरोध किया गया था लेकिन अधिशासी अधिकारी तथा नगर पंचायत के कर्मचारी और जो जनप्रतिनिधि उस समय थे इसलिए वह कार्य रुक गया था लेकिन अब प्रशासक काल लगते ही अधिशासी अधिकारी तथा ठेकेदार अपने मजदूरों को लेकर उक्त स्थान पर शुक्रवार को कार्य करने आए थे जिसका ग्रामीण महिलाओं ने जमकर विरोध किया।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी स्थिति में यहां पर कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनने देंगे तथा हम अपनी कृषि योग्य भूमि, आवासीय भूमि को इस तरीके से बर्बाद नहीं होने देंगे।आज ग्रामीणों ने बुसेड़ी पुल, स्टेट बैंक, मुख्य बाजार, मस्जिद मार्केट, बेतालेश्वर महादेव मंदिर, केदारबगड़, राडीबगड़ होते हुए ग्रामीण प्रदर्शन तथा नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की तथा उप जिलाधिकारी और तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण कानूनगो को पत्र सोपा उसके पश्चात ग्रामीणों ने अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल को भी पत्र दिया है।

पत्र में महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता देवी,बीना देवी,विमला देवी,गंगा देवी,सुमित्रा देवी,कलावती देवी,गुड्डी देवी,रोशनी देवी,लक्ष्मी देवी सहित सभी महिलाओं के हस्ताक्षर हैं।

Share

You cannot copy content of this page