नगर पंचायत थराली से देवराडा वार्ड को हटाने तथा भवन कर रद्द किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।

आज मंगलवार को नगर पंचायत थराली के वार्ड देवराडा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजा हैं, पत्र में ग्रामीणों का कहना है की नगर पंचायत थराली को बने हुए 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर पंचायत में ग्राम पंचायत की अपेक्षा बहुत कम निर्माण कार्य हुए हैं, और जबरन देवराडा को नगर पंचायत में सम्मिलित किया गया है।

ग्रामीणों की मांग है कि पूर्व की भांति देवराडा को ग्राम पंचायत बनाया जाए तथा जो बीते 5 वर्षों का भवन कर एक साथ ग्रामवासियों से लिया जा रहा है जिस पर ग्रामीण आक्रोशित है, ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के कारण मनरेगा के कार्य में भी ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, गांव की पूरी आबादी लगभग पशुपालन, कृषि पर आधारित है तथा अपना घरेलू कार्य कर ग्रामीण जीवन यापन करते हैं जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर, जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज समय पर नहीं मिल पा रहे हैं जब नगर पंचायत बनी थी तो जनप्रतिनिधियों का कहना था कि 10 वर्ष तक नगर पंचायत को सभी प्रकार के करों से मुक्त रखा जाएगा लेकिन जैसे ही नगर पंचायत के प्रतिनिधियों का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ तुरंत भवन कर का नोटिस ग्रामीणों को दिया गया जो अपमानजनक है।

ग्रामीणों ने जल्द से जल्द देवराडा को नगर पंचायत थराली से हटाने की मांग की है तथा भवन कर के नोटिस को रद्द किए जाने की मांग की है, यदि ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव तथा नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे साथ ही साथ उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, ज्ञापन में दलबीर सिंह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष गौरी देवी, पूर्व पार्षद सीमा देवी, जयशंकर प्रसाद, गुलाब सिंह आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Share

You cannot copy content of this page