प्राकृतिक जल स्रोत के साथ छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।विकास खण्ड के तमुणडी ग्राम पंचायत के नालडुगा मल्ला तोक के ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि नालडुगा मल्ला तोक में 20परिवार रहते हैं । जहा उनका मुयाण नामक तोक मे वर्षों पुराना पीने के पानी का स्रोत है । इस जल स्रोत से ये नालडुगा मल्ला तोक के ये 20 परिवार वर्षो से अपना और अपने मवेशियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं ।
वहीं अपनी कृषि बागवानी के लिए सिंचाई के पानी की व्यवस्था भी करते हैं । इस पेयजल स्रोत से ग्रामीणों द्वारा 300 मीटर की दूरी पर पाईप लगाकर और और गूल के माध्यम से अपने लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है। लेकिन वर्तमान मे ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा विना इस तोक के ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना इस स्रोत के पानी का सर्वे कराकर तल्ला नालडुगा तोक के ग्रामीणों को दिया जा रहा है ।
जहा पर मात्र 10परिवार रहते हैं ।जबकि तल्ला नालडुगा तोक में पहले से ही लाखों रुपये की लागत की पेयजल लाईन संचालित है ।और कुछ माह पहले ही इस योजना पर लाखों रुपये मरम्मत के नाम पर खर्च किए गये हैं । लेकिन ठेकेदार एवं कार्यदायी सस्था जल निगम गोपेश्वर द्वारा मरमत के नाम पर घटिया पाईप और निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है ।
जिस कारण पानी का उचित भंडारण और वितरण नहीं हो पा रहा है ।साथ ही ठेकेदार द्वारा मरमत के नाम पर पाईप लाईन के पाईप अपने निजी प्रयोग मे लगाये गये हैं ।और लाईन पर प्लास्टिक के पाईप लगाये गये हैं । कुछ समय पूर्व ठेकेदार,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जल निगम गोपेश्वर के अवर अभियंता द्वारा नालडुगा मल्ला तोक के बुजुर्गों, महिलाओं,और निवासरत लोगों को डरा धमका कर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराये गये है ।
जो सरासर गलत है ।यदि ।नालडुगा मल्ला तोक के ग्रामीणों के प्राकृतिक जल स्रोत से छेड़छाड़ करने से ठेकेदार और कार्यदायी सस्था जल निगम को रोका नहीं गया और उनके प्राकृतिक जल स्रोत का पानी नालडुगा तलला के ग्रामीणों को दिया जायेगा तो वे ठेकेदार और कार्यदायी सस्था जल निगम के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे ।वही एस डी एम कमलेश मेहता ने नायब तहसीलदार को जाच के आदेश दिए हैं ।
ज्ञापन पर नरेंद्र सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह नेगी,पूरण सिंह नेगी,मोहन सिंह नेगी, गजपाल सिंह नेगी, हरेन्द्र सिंह नेगी, शकुन्तला देवी,नीता देवी, माहेश्वरी देवी, कल्पना देवी,शशि देवी ,बचनी देवी,साक्षी देवी, अंकित सिऊ,रविराज नेगी,लखपत सिंह, हर्षवर्धन सिंह नेगी सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षरों से सौंपा गया ।