थराली में संस्कृत व संगीत विद्यालय (गुरुकुल) का शुभारंभ

नवीन चंदोला केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ अति हर्ष का विषय है कि विकासखंड थराली में रायकोली नारायण मंदिर में भव्य राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। व्यास राधिका जोशी केदारखंडी द्वारा भक्तजन रामकथा का आनंद लेंगे, ‌‌ठा‌कुर शौर्य प्रताप सिंह रावत का कहना है परगना बधाण में यह पहला संस्कृत विद्यालय का शुभारंभ होना हैं जिसमें थराली विधानसभा क्षेत्र के सभी बालक -बालिकाएं इस संस्कृत विद्यालय में कक्षा प्रथमा से आचार्यपर्यन्त तक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं इसके साथ-साथ संगीत की शिक्षा भी यहां पर दी जाएगी, यह अति दिव्य कार्यक्रम हमारे पहाड़ों के लिए और हमारी संस्कृति के लिए आवश्यक है। इससे हमारा धर्म, संस्कृति, व्यहवार, आचरण इन सभी में उच्चता आएगी। साथ ही साथ गुरुकुल परंपरा का भी आगाज पुनः होगा, विद्यालय शिक्षाओं के साथ-साथ संस्कृत से और वेदों से संपूर्ण स्थान शुद्ध प्राकृतिक एवं अलौकिक हो जाएगा। क्षेत्रवासियों से यह आशा है कि सभी लोग बढ़-चढ़कर महिला व्यास राधिका जोशी केदारखंडी की वाणी से इस श्री राम कथा आयोजन में और गुरुकुल बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली, पिंडर घाटी,परगना बधाण का सहयोग करें जिससे संस्कृत को बचाने का प्रयास में सफल साबित हो सकें।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page