13 साल बाद मिला गुमशुदा महिला का सुराग

भानु भट्ट केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ बसुकेदार तहसील के ग्राम सभा सगुड़ की फूलदेई पुत्री स्वर्गीय अमर सिंह जिसकी शादी आज से 23 वर्ष पहले ऊखीमठ तहसील के सुरसाल ग्राम में हुई थी, जिसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। उक्त महिला अचानक वर्ष अप्रैल 2013 से घर से लापता हो गईं काफ़ी खोजबीन के बाद भी सुराग न मिल सका, आज अचानक S H O अगस्त्यमुनी सदानन्द पोखरियाल के फोन पर राज्य महिला सदन रामसिंह पूरा प्रताप नगर जयपुर राजस्थान से सदन डारेक्टर पारुल सिंह के नाम से फोन आया, उक्त नाम की महिला जिसका हमारे सदन के सहयोग से इलाज किया गया । ‌‌ आज उसके द्वारा अपना पता फूलदेई पुत्री अमर सिंह ग्राम सगुड़ बसुकेदार बताया गया तो S H O अगस्त्यमुनी के आदेशानुसार पुलिस चौकी बसुकेदार से कांस्टेबल हरि सिंह, होमगार्ड गजपाल, P R D जवान संगीता द्वारा बताये गये पते पर जाकर जानकारी जुटाई गईं। परिवार जनों से मोबाइल विडियो कॉल कर, उक्त महिला को सही होना पाया गया, व यह भी कहा गया कि हमने तो इसे कोरोना काल में मृत्यु होना सोच लिया था किन्तु अब परिवार जनों द्वारा इसे फूलदेई होना स्वीकार कर दिया हैं,,जिसे लेने अब उसका भाई शिबसिंह व भतीजा परमेश राजस्थान जयपुर जायेंगे,उक्त परिवार द्वारा पुलिस प्रशासन व महिला सदन प्रताप जयपुर राजस्थान का बहुत बहुत धन्यवाद जताया गया,

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page