ब्रेकिंग न्यूज पोखरी: मयाणी गांव के बगल में खेतों में फिर मिला 5 वर्षीय मादा गुलदार का शव

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के बगल में खेतों में फिर 5 वर्षीय मादा गुलदार का शव मिला है, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के बगल में खेतों में एक मादा गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है ।

सूचना मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों वन दरोगा आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल,,वन आरक्षी अमित मैठाणी,वन आरक्षी मकर सिंह राणा के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गये है। क्षेत्र में दो लगातार दो दिनों में दो गुलज़ारों की मौत से वन विभाग की टीम सकते में है ।

और कारणों का पता लगाने में जुट गई है, विदित है कि कल भी इसी मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप सड़क किनारे 1 वर्षीय गुलदार का शव मिला था जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । लगता है दोनों गुलदारो के शव मां और बेटे के है । वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग 5 वर्ष के करीब है ।

कल भी इसी मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप सड़क किनारे लगभग 1 वर्ष के गुलदार का शव मिला था , जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । आज जिस मादा गुलदार का शव इसी मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप खेतों में मिला है । लगता है । आज की मादा गुलदार का शव उसी गुलदार की माता का शव है । घटना की सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ।

सूचना मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी इन्द्र सिंह नेगी मौके पर पहुंच रहे हैं ।उनके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी । वन कर्मियों की टीम में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी,वन दरोगा आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल,वन आरक्षी अमित मैठाणी,वन आरक्षी मकर सिंह राणा आदि मौजूद थे

Share