क्षेत्र पंचायत निधि के आवंटन तथा पंचायती राज एक्ट के उल्लंघन सहित धांधलियों की जांच की मांग

राजेश्वरी राणा)पोखरी। विकासखंड कार्यालय में क्षेत्र पंचायत निधि के आवंटन में मनमानी तथा पंचायती राज एक्ट के उल्लंघन सहित विभिन्न धांधलियों की जांच की मांग को लेकर मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की।

क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत सुभाष रावत, सदस्य ममता भट्ट, किरन देवी, पुष्पा चौधरी, मंजू देवी ,पूनम देवी , हरीश सिंह ,पूसा देवी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विकास खण्ड कार्यालय पोखरी में क्षेत्र पंचायत निधियो के आवंटन में मनमानी चल रही है। तथा पंचायती राज एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है । योजनाओं का आवंटन विना नियोजन समिति की बैठक के बिना ही किया जा रहा है । सूचना के अधिकार के अंतर्गत दो तिथियों में दी गयी एक ही सूचना में असमानता है ।सही सूचनायें नहीं दी जा रही है।

13 वें वित्त का अवशेष और क्षेत्र पंचायत विकास निधि का अवशेष की राशि की जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नहीं दी जा रही है ।नव नियुक्त डाटा ऑपरेटर का मानदेय क्षेत्र पंचायत निधि से दिया जा रहा है । लेकिन सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है ।। ब्लॉक कर्मचारियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अवशेष धनराशि की सही से जानकारी नहीं दी जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र में विकास योजनाओं पर कार्य नहीं हो पा रहा हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के आधार कार्ड बनवाये जाय साथ ही रौता की क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन देवी ने कहा कि उनके द्वारा कराये गये क्षेत्र पंचायत निधियों का भुगतान समय पर ना होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत ने सिनाऊं में भारी बारिश के कारण जहां पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये है ।वहीं भू धंसाव से आवासीय मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है । उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं पर जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।वहीं प्रमुख प्रीती भण्डारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बराबर क्षेत्र पंचायत निधि नियमों के अनुसार आबंटित की जा रही है । सबको साथ लेकर विकास कार्य किए जा रहे हैं ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page